Bazpur Online
Blog single photo

आई.आई.एफ.एस.एम. ने छात्रो को दिया प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण

Jan 2 2016 8:41PM

बाजपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के चौथे दिन स्वंय सेवियों ने ग्राम में जनगणना का कार्यक्रम प्रारम्भ किया बौद्धिक सत्र में इंस्टीट्यूट ऑफ इन्डस्ट्रीयल फायर एण्ड सेफ्टी मेनेजमेन्ट ने प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया।
ग्राम चकरपुर राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के चौथे दिन स्वंय सेवियों ने पूरे ग्राम में जानगणना कार्यक्रम में परिवार की जनगणना के साथ परिवार के मुखिया का नाम, कुल सदस्य, परिवार की मासिक आय, साक्षर व्यक्तियों की संख्या नोट की। बौद्धिक सत्र में प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी कार्यक्रम के चलते इंस्टीट्यूट ऑफ इन्डस्ट्रीयल फायर एण्ड सेफ्टी मेनेजमेन्ट के प्रशिक्षण शिक्षक रमन सरना द्वारा दुर्घटना के उपरान्त मरीज की पीड़ा का पता लगाना, घाव देखना, मरहम पट्टी करने का प्रशिक्षण दिया गया। इससे पूर्व में मरीज की सांस की जांच की जाती है। मरीज को सांस लेने में कोई दिक्कत होती है, तो अन्त में पम्पपिंग की जाती है। मरीज को चिकित्साल्य ले जाने से सम्बधित विभिन्न जानकारी जैसे 108 को बुलाला आदि दी गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अवनीश कुमार त्यागी, धीरज सक्सैना, रामाशंकर गंगवार, रावेन्द्र चौहान आदि अध्यापक व स्वंय सेवी रहे।

Top