Bazpur Online
Blog single photo

एन.एस.एस. छात्रो को प्रमाण पत्र किये वितरित

Jan 19 2016 8:31PM

बाजपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में प्रतिभाग करने वाले स्वंय सेवियों को इंस्टिटयूट ऑफ इंडस्ट्रियल फायर एण्ड सेफ्टी ने आग सुरक्षा व प्राथमिक उपचार के बारे में जानकरी दी। प्रतिभाग करने वाले स्वयं सेवियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
बरहैनी इण्टर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में प्रतिभाग करने वाले स्वंय सेवियों को इंस्टिटयूट ऑफ इंडस्ट्रियल फायर एण्ड सेफ्टी के निदेशक रमन सरना ने आग सुरक्षा व प्राथमिक उपचार के बारे में जानकरी दी। आधुनिक परिवेश में इन सभी बातो की जानकारी का होना बहुत ही आवश्यक है क्योकि तभी हम अपने जीवन को दुर्घटनाओ से बचा सकते हैं। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था -सुरक्षित रहिये, सुरक्षित रखिये रहा। सरना ने जानकारी देते हुए कहा की भविष्य में इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन कर लोगो में जागरूकता पैदा करने का प्रयास करेगे। प्रतिभाग करने वाले स्वयं सेवियों को प्रमाण पत्र वितरित किय गए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी धर्मेन्द्र बसेड़ा, प्रधानाचार्य मोहम्मद यासीन, संजीव चन्द्रा, अनिल कुमार मनोरी, मुकेश शर्मा, आशा राम, मनोज, आर.सी. शर्मा आदि थे।

Top