Bazpur Online
Blog single photo

सस्ते जूते बचने पर फड व्यवसायी को हटाया

Jan 24 2016 8:32PM

बाजपुर। सस्ते में जूते बचने पर व्यापारियों ने व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्य मार्ग पर फड लगाकर जूता बेच रहे फड व्यवसायी को हटाये जाने को लेकर स्थानीय लोगों की नोक-झोक हो गयी, मौके पर पहुँचकर पुलिस सिपाहियों ने फड़ हटाकर मामला शान्त कराया।
मुख्य मार्ग पर फड़ लगाकर गरीब लोगों को जाड़ों से बचने के लिए जूता बेच रहे फड़ कारोबारी को स्थानीय व्यवसायियों ने व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष के नेतृत्व में फड़ कारोबारी के पास पहुँचकर जमकर हंगामा करते हुए कम मूल्य में जूते बेचने का आरोप लगाते हुए स्थानीय व्यापारियों को नुकसान पहुँचाने का आरोप लगाया। फड़ व्यवसाय को हटाये जाने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने व्यापारियों का विरोध करते हुए फड़ व्यापारी को नहीं हटाये जाने की बात कहीं, स्थानीय लोगों का आरोप लगाते हुए कम मूल्य के जूतों को अधिक मूल्य में बेच गरीब लोगों को ठगने रहे है। फड़ व्यवसायी की ओर से अनिल वाल्मीकि, बहादुर भण्डारी, पवन मेहता, सानू, गगन की व्यापारी नेता उपाध्यक्ष से नोक-झोक हुई। इस अवसर पर सुनील चानना, रेशम यादव, प्रेम यादव, उशान्त सब्बरवाल, ललित कोछड़ आदि थे।

Top